सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ स्थित होटल क्लार्क अवध में आयोजित इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (इबजा) के कॉन्क्लेव को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने उत्तर प्रदेश की आर्थिक और सुरक्षा स्थिति में बीते आठ वर्षों में आए बदलावों की सराहना करते हुए जेम्स एंड ज्वैलरी उद्योग के विकास की संभावनाओं को रेखांकित किया।
मुख्यमंत्री ने इबजा से आग्रह किया कि वे उत्तर प्रदेश में ‘जेम्स एंड ज्वैलर्स पार्क’ की स्थापना के लिए विस्तृत रोडमैप तैयार करें, जिसमें डिजाइन, प्रोसेसिंग, पैकेजिंग, सप्लाई चेन और निर्यात जैसे सभी चरणों को सम्मिलित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब माफिया व अपराध मुक्त वातावरण है और यूपी पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम 7-8 मिनट तक आ गया है, जो सुरक्षा के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
योगी ने कहा कि यह आयोजन ‘आठ साल बेमिसाल’ अभियान को गति देगा। उन्होंने बताया कि राज्य की जीडीपी 2017 में 12.75 लाख करोड़ रुपये थी, जो अब 30 लाख करोड़ हो गई है। प्रति व्यक्ति आय भी 46 हजार रुपये से बढ़कर 1.10 लाख रुपये हो गई है।
मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार सुरक्षा और संवाद के माध्यम से व्यापारियों के साथ खड़ी है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना व इबजा के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
#योगीआदित्यनाथ #इबजा #जेम्सएंडज्वैलरी #उत्तरप्रदेशविकास #व्यापारसंभावनाएं #कॉन्क्लेव2025 #उद्योगनीति #सुरक्षाव्यवस्था