सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : देश के कई हिस्सों में आज रंगपंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है वहीं पर होली के पांचवें दिन मनाए जाने वाले इस दिन पर रंग-गुलाल उड़ाए जाते हैं। इंदौर में होली के पांचवें दिन यानी आज रंगपंचमी पर ऐतिहासिक गेर निकाली जाएगी। तीन किलोमीटर लंबे गेर में टैंकरों से रंग बरसाए जाएंगे। मुख्यमंत्री यादव ने रंगपंचमी पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, रंग पंचमी की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रेम, सौहार्द और उमंग से भरा यह पावन पर्व आपके जीवन में आनंद, उल्लास और खुशियों के नए रंग भरे, तथा सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आए; यही कामना करता हूँ।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अशोकनगर, इंदौर और उज्जैन में रंग पंचमी मनाएंगे। वे सुबह 10 बजे भोपाल स्टेट हैंगर से मुंगावली जिला अशोकनगर पहुंचेंगे। यहां स्थानीय कार्यक्रम रंग पंचमी उत्सव में शिरकत करेंगे। दोपहर 12:00 अशोकनगर से इंदौर पहुंचेंगे। इंदौर में रंग पंचमी के भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। रंग पंचमी के मौके पर निकलने वाली ऐतिहासिक गैर में भी शिरकत करेंगे। इसके बाद उज्जैन के लिए रवाना होंगे।
#मुख्यमंत्री #रंगपंचमी #मध्यप्रदेश #त्यौहार #शुभकामनाएं #होली #समाचार