सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: स्वतंत्रता सेनानी, हिन्दी साहित्य के छायावादी युग की प्रमुख स्तंभ महादेवी वर्माकी आज बुधवार को जयंती है। महादेवी वर्मा हिंदी भाषा की प्रख्यात कवयित्री हैं। महादेवी वर्मा की गिनती हिन्दी कविता के छायावादी युग के चार प्रमुख स्तंभ सुमित्रानन्दन पन्त, जयशंकर प्रसाद और सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला के साथ की जाती है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने महादेवी वर्मा काे जयंती पर स्मरण कर विनम्र नमन किया है।
मुख्यमंत्री यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा स्वतंत्रता सेनानी, हिन्दी साहित्य के छायावादी युग की प्रमुख स्तंभ महादेवी वर्मा जी की जयंती पर सादर नमन करता हूं। प्रकृति, संवेदना और जीवन के विविध आयाम व अनछुए पहलुओं को शब्दों में पिरोकर आपने साहित्य को परिष्कृत किया। आपकी रचनाएं साहित्य ही नहीं, राष्ट्र की अनमोल धरोहर हैं।
#मुख्यमंत्रीयादव, #महादेवीवर्मा, #जयंती, #कवयित्री, #महादेवीवर्मा