भोपाल । मध्य प्रदेश में चैत्र नवरात्र और गुड़ी पड़वा पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ गुड़ी पड़वा के पर्व पर मुख्यमंत्री निवास में गुड़ी स्थापित की। कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप शांत होने से दो साल बाद मंदिरों में नवरात्र के मौके पर भरपूर रौनक नजर आ रही है।

श्रद्धालु भी उत्साहपूर्वक मातारानी की भक्ति में लीन हैं। शहर के जय भवानी मंदिर सोमवारा, मां कालका मंदिर तलैया, मां पहाड़ा वाली मंदिर, मां कालका मंदिर चूना भट्टी, माता मंदिर सहित सभी प्रमुख दुर्गा मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। माता रानी की पूजा-अर्चना की गई।