सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़) जशपुर, छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को जशपुर के प्रसिद्ध सोगड़ा आश्रम में मां काली की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए जनकल्याण और उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि धर्म और आस्था समाज को जोड़ने की शक्ति देते हैं और प्रदेशवासियों से सामाजिक समरसता और विकास में भागीदारी निभाने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार जनता के हित में लगातार कार्य कर रही है और छत्तीसगढ़ को समृद्धि और विकास के नए आयामों तक पहुंचाएगी।
इस अवसर पर जशपुर विधायक रायमुनि भगत, पत्थलगांव विधायक गोमती साय, नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत, यश प्रताप सिंह जूदेव, शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, शांति भगत, कृष्ण राय सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।
#मुख्यमंत्रीसाय #मांकाली #सोगड़ाआश्रम