सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल  : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को सचिवालय में सभी विभागों के प्रमुखों के साथ बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दिल्ली में सभी आपातकालीन तैयारियों पर विभागों के प्रमुखों से विस्तृत बातचीत की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

दिल्ली सरकार ने आठ मई को आदेश जारी कर सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दीं। इसके साथ ही अगले आदेश तक किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को छुट्टी देने पर रोक लगा दी गई है।

दिल्ली में नागरिकों की सुरक्षा और आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों को और मजबूत बनाने के लिए दिल्ली लोक निर्माण विभाग ने नागरिक सुरक्षा निदेशालय के साथ मिलकर 09 मई की दोपहर आईटीओ स्थित पीडब्ल्यूडी मुख्यालय की बहुमंजिला इमारत पर एयर रेड अलर्ट सायरन का परीक्षण किया।

दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने बताया कि शहर की प्रमुख बहुमंजिला इमारतों पर 40 से 50 एयर रेड अलर्ट सायरन लगाए जाएंगे। आपात स्थिति में यह सायरन चेतावनी देने का काम करेंगे। सभी सायरनों को एक केंद्रीय कमांड सेंटर से नियंत्रित किया जाएगा और इनका संचालन राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधीन होगा।

#मुख्यमंत्री_रेखा_गुप्ता #आपातकालीन_तैयारियां #राज्य_संकट_समाधान #आपातकालीन_बैठक #राज्य_सरकार #मुख्यमंत्री_की_बैठक #आपातकालीन_प्रबंधन