सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मप्र में मूंग खरीदी की तारीख बढ़ाई गई है। अब 5 अगस्त तक मूंग की खरीदी हो सकेगी। सीएम डॉ मोहन यादव ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में किसान मूंग खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस भी मूंग खरीदी को लेकर लगातार सरकारी सिस्टम पर सवाल उठा रही है।
किसानो की मांग पर तारीख में संशोधन किया
सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा- प्रदेश सरकार के लिए किसान हित सर्वोपरि है। प्रदेश के किसान भाइयों की मांग को ध्यान में रखते हुए तिथि में संशोधन किया है। ग्रीष्मकालीन मूंग के लिए उपार्जन की तिथि 31 जुलाई तक निर्धारित थी, लेकिन किसानों के हित में निर्णय लिया है कि अब उपार्जन संबंधी समस्त जिलों में एक दिन आप किसानों को स्लाट बुकिंग करने के लिए दिया जा रहा है, जिससे 5 अगस्त तक मूंग का विक्रय किया जा सकेगा। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि समय सीमा को ध्यान में रखते हुए यह भी ध्यान देना है कि वर्षाकाल होने से किसानों को कोई असुविधा न हो।
अरुण यादव ने की थी खरीदी की समयसीमा बढ़ाने की मांग
बुधवार सुबह पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट कर मूंग खरीदी में गंभीर आरोप लगाया। अरुण यादव ने ट्वीट में लिखा प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग खरीदी चल रही है, मगर अभी भी प्रदेशभर के लाखों किसानों की तुलाई नहीं हो पाई है, पंजीयन पोर्टल बंद होने की वजह से सिर्फ नर्मदापुरम (होशंगाबाद) जिले में ही सरकारी आंकड़ों के हिसाब 18 हज़ार से ज्यादा किसानों का पंजीयन नहीं हो पाया है, कल केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के दवाब की वजह से सिर्फ सीहोर जिले के लिए पंजीयन पोर्टल खोला गया था, क्या सिर्फ शिवराज सिंह के गृह जिले सीहोर में ही मूंग उत्पादक किसान है?
बाकी प्रदेश के मूंग उत्पादक किसान कहां जाएं मेरी मप्र सरकार से मांग है कि तीन दिन के लिए मूंग खरीदी का पोर्टल खोला जाए जिससे किसान अपना स्लॉट बुक कर सके साथ ही एक हफ्ते के लिए तुलाई बढ़ाई जाए जिससे प्रदेश के मूंग उत्पादक किसान अपनी मूंग समर्थन मूल्य पर बेंच सकें।