सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (सोमवार को) जबलपुर और मंडला जिले के प्रवास पर रहेंगे। जबलपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री यहां पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रिमझा एवं ग्राम पवई धाम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पहले मुख्यमंत्री मंडला जिले के रामनगर में आयोजित आदि उत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 12.30 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा डुमना एयरपोर्ट जबलपुर आएंगे तथा 5 मिनट बाद हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर एक बजे मंडला जिले में स्थित चौगान हेलीपैड में आगमन करेंगे। मुख्यमंत्री यहां रामनगर किले में आयोजित आदि उत्सव कार्यक्रम एवं स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 2:45 बजे हेलीपैड चौगान आगमन कर जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर 3.25 बजे जबलपुर जिले की विधानसभा क्षेत्र पाटन के ग्राम रिमझा पहुचेंगे। डॉ. यादव रिमझा में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 4.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा ग्राम पवई धाम रवाना होंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.45 बजे ग्राम पवई धाम पहुचेंगे और यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात हेलीकॉप्टर द्वारा शाम 5.20 बजे डुमना एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शाम 5.35 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुचेंगे और डुमना एयरपोर्ट से शाम 5.40 बजे वायुयान द्वारा भोपाल रवाना होंगे।
#मुख्यमंत्रीमोहनयादव #मंडलादौरा #जबलपुरदौरा #आदिउत्सव #पवैधाम #रिमझाकार्यक्रम #मध्यप्रदेशसरकार #सीएमदौरा