सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल / इंदौर :  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (शनिवार को) इंदौर जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री शाम को नई दिल्ली पहुंचेंगे और यहां मप्र शासन द्वारा लाल किले पर आयोजित तीन दिवसीय विक्रमोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. यादव सुबह साढ़े 11 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा इंदौर जिले के महू तहसील अंतर्गत ग्राम आशापुरा पहुंचेंगे। वे यहां गौशाला के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे एक बजे हेलीकॉप्टर द्वारा इंदौर एयरपोर्ट आएंगे। मुख्यमंत्री पितृ पर्वत में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात दोपहर 3 बजे इंदौर से वायुयान द्वारा नई दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।

#मुख्यमंत्री, #डॉमोहनयादव, #इंदौर, #नईदिल्ली, #प्रवास, #राजनीति