रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित समारोह में राज्य में राजीव युवा मितान क्लब योजना का शुभारंभ किया। इस योजना  के तहत राज्य की सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में  चरणबद्ध रूप से कुल 13269 राजीव युवा मितान क्लब गठित किये जायेंगे।मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के प्रारंभ में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम उपस्थित रहे। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल वर्चुअल रूप से जुड़े। समारोह में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, खेल सचिव एन एन एक्का,  संचालक खेल श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा उपस्थित थीं।