सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भा.कृ.अनु.प.-केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान भोपाल में स्वच्छता पखवाड़े का समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत हुई, जिसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। श्री एम. पी. सिंह (सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी) द्वारा स्वागत भाषण एवं अभियान का संक्षिप्त विवरण दिया गया। अभियान के नोडल अधिकारी आर.के. सिंह (प्रधान वैज्ञानिक एवं केवीके प्रभारी) द्वारा अभियान के तहत की गई गतिविधियों का अवलोकन प्रदान किया गया।
पर्यावरणीय स्वच्छता के महत्व के बारे में व्यापक जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से संस्थान और केवीके द्वारा स्वच्छता प्रतिज्ञा, अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छता रखरखाव, वृक्षारोपण अभियान, श्रमदान गतिविधि, किसान दिवस, पोस्टर प्रतियोगिता, अपशिष्ट जल का पुनर्चक्रण, सामुदायिक बाजार स्थानों की सफाई, खाद के माध्यम से अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छता रैली, इत्यादि गतिविधियों का आयोजन किया गया।
क्षेत्रीय स्टेशन कोयंबटूर द्वारा चलाए गए हस्ताक्षर अभियान, सामुदायिक भागीदारी कार्यक्रम पर भी प्रकाश डाला गया। मीडिया कर्मी दिनेश शर्मा (वरिष्ठ संपादक, दैनिक दीन बंधु) एवं अजय विश्वकर्मा (संपादक, सुमन प्रकाश) ने संस्थान द्वारा किये गये स्वच्छता गतिविधियों की सराहना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सी.आर. मेहता, निदेशक, भा.कृ.अनु.प.-केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल ने बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला और पूरे वर्ष मिशन मोड पर स्वच्छता गतिविधियां चलाने पर जोर दिया। निदेशक दुष्यंत सिंह (प्रधान वैज्ञानिक) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान एवं केवीके के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

#स्वच्छतापखवाड़ा, #कृषिअभियांत्रिकी, #भोपाल, #शिक्षा