सागर । नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान मे चलाये जा रहे स्वछता अभियान मे क्षत्रिय नव चेतना मंच एवं रोटरी क्लब ने मिलकर रानगिर सिद्ध धाम परिसर आसपास से पॉलीथिन, डिस्पोजल, नारियल, के अवशेष एवं विभिन्न प्रकार के कचड़े को एकत्रित कर स्वछता का कार्य किया एवं आने जाने वाले श्रद्धांलूओ से भी पॉलीथिन का प्रयोग न करने की अपील की।
कार्यक्रम स्वछता जिला प्रभारी गजेंद्र सिंह बन्नाद ने सभी को स्वछता के लाभ और हानी पर के कारण भी बताये कार्यक्रम मे वीनू राणा सभी को शपथ दिला कर स्वछता के लिए साल मे हर दिन 1 घंटे का समय की अपील की कार्यक्रम मे रानगिर शाला से रंजीत सिंह शिक्षक ने इस कार्यक्रम मे पधारे सभी समाज सेवियों का स्वागत कर इस कार्यक्रम की पहल का स्वागत किया।
कार्यक्रम मे रोटरी के चेयरमेन वीनू राणा नव चेतना मंच के विनीता राजपूत रोटरी अध्यक्ष गोपालगंज रंजीत सिंह शिक्षक पंकज सोनी स्वछता प्रभारी पुलिस थाना गजेंद्र सिंह रोटरी क्लब रोशन अहिरवार, प्रीतम राय, शिवप्रसाद चढ़ार, युवा महिला कु संगीता सिंह, कु वर्षा मेहरा, कु मुस्कान सिंह, सुरखी कु मधु ठाकुर सुरखी एवं सभी समाज सेवियों ने कार्यक्रम मे हिस्सा लिया। कार्यक्रम मे सहयोग करने वालों का आभार गजेंद्र सिंह बन्नाद स्वछता जिला प्रभारी नेहरू युवा केंद्र ने माना।