भोपाल । राजधानी भोपाल में शहरवासियों की सुविधा के लिए पुलिस ने दो मोबाइल एप लांच किए हैं। जिसके उपयोग से लोगों को शहर में लगने वाले जाम से तो मुक्ति मिलेगी ही सही, साथ ही विभिन्न प्रकार की जानकारियां भी एक क्लिक पर मिलने से उन्हें कि कई अपडेट मिलते रहेंगे।

25 दिसंबर को सुशासन दिवस के उपलक्ष्य पर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने पुलिस की छवि सुधारने वाले दो पायलट प्रोजेक्ट शहर में लॉन्च किए हैं। शहर के हर थाने में एक रजिस्टर मेंटेन किया जाएगा। जिसमें थाने आने वाले हर नागरिक का मोबाइल नंबर एवं नाम दर्ज होगा। इस रजिस्टर की फोटो सीधे कमिश्नर कार्यालय को भेजी जाएगी, जहां से कमिश्नर आगंतुक से थाने में किए गए व्यवहार के बारे में जानकारी लेगा।

प्ले स्टोर से होंगे डाउनलोड

दूसरी योजना प्ले स्टोर पर उपलब्ध ऑनलाइन एंड्राइड एप्लीकेशन सिटीजन कॉप के रूप में उपलब्ध कराई जा रही है। इस एप्लीकेशन के जरिए शहर के यातायात को दुरुस्त करने का प्रयास है। नागरिक अपने एंड्राइड मोबाइल पर डाउनलोड किए गए सिटीजन कॉप एप्लीकेशन के ट्रैफिक जाम बटन को दबाकर अलर्ट जारी कर सकेंगे। इस बटन के दबाते ही जीपीएस लोकेशन के आधार पर समीपस्थ थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक जाम दूर करने में सहायता करेगी। भोपाल पुलिस ने एंड्रॉयड एप्लीकेशन पर चलने वाले सिटीजन कॉप सिस्टम के जरिए लोगों को कई अन्य प्रकार की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई हैं।

थाने में क्या हो रहा है पता चलेगा

शहरी क्षेत्र में मौजूद 38 थानों की पुलिस नागरिकों के साथ कैसा व्यवहार कर रही है। इसकी जानकारी फीडबैक सिस्टम के जरिए कमिश्नर कार्यालय को मिलेगी। थाने के रजिस्टर में आने वाले व्यक्ति का नाम और केवल नंबर नोट किया जाएगा इसके अलावा कोई भी जानकारी नहीं मांगी जाएगी। थाने की पुलिस इस नंबर पर फोन नहीं लगाएगी केवल पुलिस कमिश्नर कार्यालय का स्टाफ इस नंबर पर फोन लगाकर आगंतुक से थाने आने का कारण एवं किए गए व्यवहार की जानकारी प्राप्त करेगा। इसके आधार पर थाने की ग्रेडिंग तय की जाएगी।

ट्रैफिक जाम अलर्ट

प्ले स्टोर से सिटीजन कॉप ऐप को डाउनलोड किया जा सकेगा। जीपीएस लोकेशन ऑन करने पर आपकी लोकेशन पुलिस कंट्रोल रूम में देखी जा सकेगी। हेल्प मी एवं इमरजेंसी ट्रैफिक जाम बटन पर जाकर तत्काल सहायता प्राप्त कर सकेंगे।