सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : नमस्कार! आपका स्वागत है ITDC News पर। 🎥‘CID’ के सीजन 2 की वापसी ने फैंस के साथ-साथ अभिजीत और दया को भी भावुक कर दिया है। दोनों ने शो के पुराने साथी फ्रेडरिक्स यानी दिनेश फडणीस को याद करते हुए अपने दिल की बात साझा की। आइए, जानते हैं पूरी कहानी!”

🎥 “टीवी शो ‘CID’ के सीजन 2 की शुरुआत हो चुकी है। शो के एक्टर्स आदित्य श्रीवास्तव (अभिजीत) और दयानंद शेट्टी (दया) ने हाल ही में बताया कि यह शो उनके लिए एक परिवार जैसा है। उन्होंने कहा कि फ्रेडी यानी दिनेश फडणीस की कमी हमेशा खलेगी।”

“दया ने कहा, ‘फ्रेडी हमारी टीम के दिल और हंसी का हिस्सा थे। उनकी यादें हमारे दिलों में हमेशा रहेंगी।’ वहीं, अभिजीत ने कहा, ‘हमारी टीम सिर्फ शूटिंग के लिए नहीं, बल्कि हर खुशी और दुख में एक साथ खड़ी रहती थी। फ्रेडी हमारे परिवार का अहम हिस्सा थे।'”

“सीजन 2 के बारे में बात करते हुए दया ने बताया कि टेक्नोलॉजी में काफी सुधार हुआ है, लेकिन फैंस के लिए वही जुड़ाव और इमोशन्स वापस लाए गए हैं।”

“तो क्या आप भी ‘CID’ सीजन 2 देखने के लिए उत्साहित हैं? फ्रेडी के बारे में आपकी यादें क्या हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं। इस तरह की और खबरों के लिए ITDC News को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करना न भूलें। धन्यवाद!”

#CID #सीजन2 #अभिजीत #दया #फ्रेडी #टीवीशो #मनोरंजन