सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल  : टीवी पर दोबारा लौटी ‘CID’ को हिट कराने के लिए अब मेकर्स ने बड़ा पैंतरा अपनाया है। शो में ACP प्रद्युमन की ‘मौत’ वाला ट्रैक प्लान किया गया है।

शिवाजी साटम, जो सालों तक इसी रोल में नजर आए, अब ‘CID 2’ में भी लौटे हैं। लेकिन अब उनके किरदार को लेकर एक बड़ा ट्विस्ट दिखाया जाएगा।

सूत्रों की मानें तो ACP की मौत सिर्फ दिखावे के लिए है। असल में वो मरे नहीं हैं। दो हफ्तों के अंदर उनकी वापसी होगी।

चैनल से जुड़े एक शख्स ने बताया, ‘ACP प्रद्युमन की मौत असली नहीं है। यह सिर्फ सस्पेंस क्रिएट करने का तरीका है।’

शुरुआत में चला शो, बाद में पकड़ ढीली पड़ी

‘CID 2’ की शुरुआत अच्छे रिस्पॉन्स के साथ हुई थी। OTT पर शो कुछ दिन ट्रेंड भी करता रहा। लेकिन बाद में रिपोर्ट्स आईं कि टीवी पर शो को वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा जैसा उम्मीद थी। TRP के आंकड़ों में शो बाकी पॉपुलर शोज से पीछे रह गया।

अब मेकर्स को लगने लगा है कि अगर कहानी में कोई बड़ा झटका नहीं दिया गया, तो शो को संभालना मुश्किल हो सकता है।

इसी वजह से उन्होंने ACP प्रद्युमन जैसे पुराने और फेमस किरदार को लेकर ये नया ट्विस्ट प्लान किया है।

25 साल का भरोसा – अब नया रूप

1998 में शुरू हुआ CID, 2018 तक लगातार टीवी पर चला। शो ने कल्ट स्टेटस हासिल किया और ACP प्रद्युमन, दया और अभिजीत जैसे किरदार घर-घर में पॉपुलर हो गए।

पहला सीजन B.P. सिंह ने क्रिएट किया था और प्रदीप उप्पूर ने प्रोड्यूस किया था। अब नया सीजन बनिजे एशिया बना रहा है।

पार्थ समथान भी आ सकते हैं टीम में

चर्चा है कि ‘कसौटी जिंदगी की 2’ फेम पार्थ समथान भी जल्द ही ‘CID 2’ की टीम का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। इस सीज़न में आदित्य श्रीवास्तव (अभिजीत) और दयानंद शेट्टी (दया) भी नजर आ रहे हैं।

#सीआईडी #ACPप्रद्युमन #CID2 #टीवीशो #टेलीविजनट्विस्ट #शिवाजीसाटम #टीआरपी