सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: चुनाव की निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए भोपाल लोकसभा निर्वाचन – 2024 अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव को सम्पन्न कराने हेतु 1572 मत केंद्रों पर वेब कैमरे लगाये गए, जिसमें से 1260 मतदान कक्ष के अंदर एवं 312 मतदान केंद्र के बाहर लगाए गए ।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दलों के परिवहन व्यवस्था एवं निगरानी के लिए बसों एवं सेक्टर अधिकारियों के वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाए गए। चुनाव प्रक्रिया की सतत निगरानी एवं नियंत्रण के लिए स्मार्ट सिटी भोपाल में वेब कास्टिंग, जीपीएस कंट्रोल रूम बनाया गया जिसमें लगभग 200 कर्मचारियों द्वारा सतत निगरानी एवं कम्युनिकेशन किया गया, जिससे मतदान संबंधी सभी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी जा सके और चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न किया जा सके।
नोडल अधिकारी वेबकास्टिंग जीपीएस अंकुर मेश्राम, अपर कलेक्टर राजेश सोरते, डिप्टी कलेक्टर कम्युनिकेशन टीम के नोडल अधिकारी आदित्य जैन थे।