सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अमेरिका स्थित डिजिटल मीडिया कंपनी Flickfusion Media INC ने आज भारत में ‘Chull OTT’ के आधिकारिक लॉन्च की घोषणा की — एक नई पीढ़ी का स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, जो साहसी, विविध और भावनात्मक रूप से जुड़ाव पैदा करने वाले कंटेंट के साथ डिजिटल मनोरंजन की दुनिया में क्रांति लाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।

‘Chull’ नाम हिंदी की आम बोलचाल की भाषा से प्रेरित है, जो ऊर्जा, बेचैनी और परंपराओं को तोड़ने की ललक का प्रतीक है। Chull OTT एक ऐसा रचनात्मक मंच बनने का प्रयास कर रहा है, जहाँ कहानियाँ निर्भीक, वास्तविक और सांस्कृतिक रूप से प्रामाणिक हों। यह प्लेटफॉर्म उन कथाओं पर केंद्रित है जिन्हें मुख्यधारा के ओटीटी प्लेटफॉर्म अनदेखा कर देते हैं — जैसे क्षेत्रीय कथानक, प्रयोगात्मक फॉर्मेट्स और उपेक्षित विषय-वस्तुएँ।

Flickfusion Media INC के CEO दीपक जोशी ने कहा,

“हम नई, साहसी और भावनात्मक रूप से जुड़ने वाली कहानियाँ पेश करके ओटीटी जगत को हिलाने आए हैं — वे कहानियाँ जिन्हें मुख्यधारा अक्सर नजरअंदाज कर देती है।”

उन्होंने आगे कहा,

“भारत की समृद्ध कहानी परंपरा को एक ऐसे मंच की जरूरत है, जहाँ रचनात्मकता को किसी फार्मूले में बांधा न जाए — और Chull OTT वही मंच है। अमेरिका की एक कंपनी होते हुए भी, भारतीय बाजार में प्रवेश करते समय हम गर्व से स्थानीय आवाज़ों की शक्ति को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत कर रहे हैं।”

भारत का ओटीटी बाजार 2030 तक 13 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक होने का अनुमान है, जो सस्ते डाटा प्लान, स्मार्टफोन की बढ़ती पहुँच और विविध कंटेंट की मांग के चलते तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन इस उछाल के बावजूद, कई दर्शक ऐसी कहानियों की तलाश में हैं जो अधिक स्थानीय, वास्तविक और भावनात्मक रूप से जुड़ी हुई महसूस हों। Chull OTT का उद्देश्य इसी महत्वपूर्ण कमी को पूरा करना है।

#ChullOTT #नयाOTTप्लेटफॉर्म #भारतमेंस्ट्रीमिंग #डिजिटलमनोरंजन #ChullLaunch