भोपाल । अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवक-युवती तीन दिवसीय परिचय सम्मेलन का आयोजन ऑनलाईन (जूम एप) से किय जाएगा। देश-विदेशों के प्रतिभागियों के लिए परिचय सम्मेलन 18, 19 और 20 दिसंबर 2021 को जूम एप के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है।

इस परिचय सम्मेलन के लिये अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन के मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता सुनील जैनाविन ने बताया कि भोपाल के जवाहर चौक स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन दिनांक 18, 19 एवं 20 दिसम्बर 2021 को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन (जूम एप) के माध्यम से किया जा रहा है।

युवक-युवती मोबाइल एप जूम के जरिए एक-दूसरे को अपना-अपना परिचय देंगे।कोरोना के कारण ऑनलाईन चुनेंगे जीवन साथी। इस परिचय सम्मेलन के लिये देश विदेशों से अभी तक 4824 एंट्री प्राप्त हो चुकी है। जिसमें लड़कों की एंट्री 2491 है और लड़कियों की एंट्री 2333 हुई है। यह एंट्रियां पिछले वर्ष की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक हैं। जैनाविन ने बताया कि प्लास्टिक मुक्त इको फ्रेण्डली होगा ऑन लाईन परिचय सम्मेलन।

उन्होंने बताया कि परिचय सम्मेलन को जूम एप व यूट्यूब चैनल  पर भी ऑन लाईन प्रसारण कियl जाएगा। यह व्यवस्था तीनों दिन रहेगी।

जैनाविन ने यह भी बताया कि पिछले वर्ष भी कोविड-19 के संक्रमण के चलते परिचय सम्मेलन ऑनलाईन किया गया था और इस वर्ष भी भारत में तीसरी लहर की आशंका तथा ओमिक्रॉन के बढ़ते सक्रमण के कारण श्री दिगम्बर जैन समाज परिचय सम्मेलन की  समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी परिचय सम्मेलन ऑन लाईन ही किया जावे। सिमित के निर्णय एवं सभी के स्वास्थ्य की दृष्टि से  परिचय सम्मेलन ऑन लाईन किया जा रहा है।

परिचय सम्मेलन के प्रवक्ता  जैनाविन ने बताया किया  सम्मेलन को  सफल् बनाने के लिए अध्यक्ष मनोहरलाल टोंग्या ने संपादक प्रोफ़े एनसी जैन , महामंत्री इनजी विनोद जैन ,राकेश लहरी, आदित्य मनिया, प्रभात चक्रवर्ती ,मुकेश चौधरी, विजय शाहगढ़, विनोद भिंड चंद्र कुमार जैन, मयंक जैन राजीव जैन ‘सर’ आनंद कुमार आदि सहित  समाज के अन्य लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।