सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत में हाई स्कूल कूटनीति और अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक सहयोग के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम के तहत, चितकारा यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़, वर्ष 2025 में आईवी लीग मॉडल यूनाइटेड नेशंस कॉन्फ्रेंस (ILMUNC) इंडिया की मेज़बानी करने जा रही है। यह अमेरिका के सबसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक सिमुलेशनों में से एक है, जो पहली बार भारतीय धरती पर आयोजित किया जाएगा। यह तीन दिवसीय रेजिडेंशियल सम्मेलन 8 से 10 अगस्त, 2025 तक पंजाब स्थित चितकारा यूनिवर्सिटी के अत्याधुनिक कैंपस में आयोजित होगा, जो चंडीगढ़ एयरपोर्ट से मात्र 30 किमी दूर है।
यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया (UPenn) — एक अग्रणी आइवी लीग संस्थान — के नेतृत्व में आयोजित यह सम्मेलन वैश्विक स्तर पर भविष्य के नेताओं को तैयार करने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए प्रसिद्ध है। ILMUNC इंडिया 2025 में देशभर के कक्षा 8 से 12वीं तक के 1200 से 1500 स्कूली छात्रों के भाग लेने की संभावना है। यह आयोजन नेतृत्व, तार्किक सोच और सांस्कृतिक समझ को प्रोत्साहित करने वाला एक समावेशी मंच प्रदान करेगा।
इस सम्मेलन की सबसे विशिष्ट बात यह है कि UPenn के 11 छात्र नेता इसमें अकादमिक मेंटर के रूप में शामिल होंगे, जो समिति सत्रों का मार्गदर्शन करेंगे, अकादमिक गंभीरता सुनिश्चित करेंगे और प्रतिभागियों को आइवी लीग स्तरीय शिक्षा का प्रत्यक्ष अनुभव देंगे। सम्मेलन में समकालीन वैश्विक मुद्दों पर गंभीर बहसें होंगी, साथ ही मुख्य भाषण, विशेषज्ञ सत्र और सांस्कृतिक गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी।
यह अनुभव केवल बहस तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें सोशल मिक्सर, नेटवर्किंग अवसर और वैश्विक नागरिकता तथा व्यक्तिगत विकास पर विशेष जोर दिया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को Certificate of Achievement प्रदान किया जाएगा और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को UPenn टीम द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
ILMUNC इंडिया का रेजिडेंशियल फॉर्मेट छात्रों को चितकारा यूनिवर्सिटी के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित, सुरक्षित परिसर में ठहरने का अवसर देगा, जिससे उन्हें एक पूर्ण अकादमिक और सामाजिक वातावरण मिलेगा। यह सम्मेलन Big Red Education (BRE) के सहयोग से भारत में लाया जा रहा है, जो इस क्षेत्र में आइवी लीग शैक्षणिक कार्यक्रमों का आधिकारिक समन्वयक है।
चितकारा यूनिवर्सिटी की प्रो चांसलर, डॉ. मधु चितकारा ने इस पहल पर अपने विचार साझा करते हुए कहा,
“भारत में पहली बार आइवी लीग मॉडल यूनाइटेड नेशंस को लाना चितकारा यूनिवर्सिटी के लिए अत्यंत गर्व और महत्व का विषय है। यह साझेदारी हमारे उस संकल्प को दर्शाती है जिसमें हम देशभर के स्कूल छात्रों को वैश्विक अनुभव और शैक्षणिक उत्कृष्टता प्रदान करना चाहते हैं। हमें विश्वास है कि ILMUNC इंडिया 2025 प्रतिभागियों की नेतृत्व क्षमता, वैश्विक दृष्टिकोण और सामाजिक ज़िम्मेदारी की भावना को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। हम इस ऐतिहासिक आयोजन में भविष्य के परिवर्तनशील नेताओं का स्वागत करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।”
#चितकारायूनिवर्सिटी #आइवीलीगMUN #भारतमेंपहलाआइवीMUN #विद्यार्थीसंवाद #मॉडलUN