सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : संघ लोक सेवा साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) और अभिनेत्री नयनतारा (Nayanthara) एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं। दोनों ने निर्देशक अनिल रविपुडी (Anil Ravipudi) की फिल्म #Mega157 की शूटिंग हैदराबाद में शुरू कर दी है। यह फिल्म 2026 में संक्रांति के खास मौके पर रिलीज की जाएगी।
फिल्म का निर्माण शाइन स्क्रीन्स और गोल्डबॉक्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है। यह नयनतारा और चिरंजीवी की एकसाथ तीसरी फिल्म है, जिससे दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
सूत्रों के अनुसार, निर्देशक अनिल रविपुडी अपने आइडल चिरंजीवी के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। वहीं चिरंजीवी भी रविपुडी के साथ पहली बार काम करने को लेकर उतने ही उत्सुक नजर आ रहे हैं। रविपुडी ने हाल के वर्षों में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और इस नई फिल्म से भी बड़ी उम्मीदें लगाई जा रही हैं।
फिल्म के कई दृश्य पहले ही शूट किए जा चुके हैं और शूटिंग का शेड्यूल लगातार जारी है। यह फिल्म एक बड़े बजट की कमर्शियल एंटरटेनर होगी, जिसमें एक्शन, ड्रामा और इमोशन का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा।
चिरंजीवी के फैंस के लिए यह फिल्म किसी ट्रीट से कम नहीं होगी और संक्रांति 2026 पर बॉक्स ऑफिस पर इसकी धमाकेदार ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है।
#चिरंजीवी #नयनतारा #मेगा157 #अनिलरविपुडी #साउथफिल्म #संक्रांतिरिलीज #तेलुगुसिनेमा #फिल्मशूटिंग