सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : चीनी हैकर्स के अमेरिकी ट्रेजरी डिपार्टमेंट को हैक करने का मामला सामने आया है। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, चीन के स्टेट स्पॉन्सर्ड हैकर ने ट्रेजरी डिपार्टमेंट के थर्ड-पार्टी सॉफ्टवेयर प्रोवाइडर के सिस्टम में सेंध मारकर कई इम्पलॉयी वर्कस्टेशन और कुछ अनक्लासीफाइड डॉक्यूमेंट हासिल किए हैं।

यह सेंधमारी दिसंबर की शुरुआत में हुई थी, जिसके बारे में ट्रेजरी डिपार्टमेंट ने अब जानकारी दी है। डिपार्टमेंट ने सांसदों को एक लेटर लिखकर इसके बारे में बताया है। डिपार्टमेंट ने इस सेंधमारी को ‘बड़ी घटना’ बताते हुए जानकारी दी है कि FBI और बाकी एजेंसियां मिलकर जांच कर रही हैं कि इसका क्या नतीजा हो सकता है।

ट्रेजरी डिपार्टमेंट अमेरिकी सरकार का एक अहम विभाग है, जो देश के आर्थिक और वित्तीय सिस्टम की देखरेख करता है।
ट्रेजरी डिपार्टमेंट अमेरिकी सरकार का एक अहम विभाग है, जो देश के आर्थिक और वित्तीय सिस्टम की देखरेख करता है।

कितने वर्कस्टेशन हैक हुए, इसकी जानकारी नहीं

डिपार्टमेंट ने अभी यह जानकारी नहीं दी है कि कितने वर्कस्टेशन को रिमोट तौर पर एक्सेस किया गया या हैकर्स ने किस तरीके के डॉक्यूमेंट्स हासिल किए हैं। लॉमेकर्स को लिखे लेटर में डिपार्टमेंट ने कहा कि फिलहाल ऐसा कोई सबूत नहीं है कि हैकर्स के पास अब तक ट्रेजरी की जानकारी का एक्सेस है। इस हैक को साइबर सिक्योरिटी घटना के तौर पर इन्वेस्टिगेट किया जा रहा है।

ट्रेजरी डिपार्टमेंट के एक स्पोक्सपर्सन ने अलग बयान में कहा कि ट्रेजरी अपने सिस्टम्स के खिलाफ सभी खतरों को बहुत गंभीरता से लेती है। पिछले चार साल में ट्रेजरी ने अपना साइबर डिफेंस को बेहतर बनाया है। हम अपने फाइनेंशियल सिस्टम को ऐसे हैक से बचाने के लिए प्राइवेट और पब्लिक दोनों सेक्टर के पार्टनर्स के साथ मिलकर काम करेंगे। असिस्टेंट ट्रेजरी सेक्रेटरी अदिति हार्दिकर ने बताया-

ट्रेजरी डिपार्टमेंट को सेंधमारी के बारे में 8 दिसंबर को पता चला

ट्रेजरी डिपार्टमेंट ने कहा कि उन्हें डिपार्टमेंट में सेंधमारी के बारे में 8 दिसंबर को पता चला जब एक थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर प्रोवाइडर बियॉन्ड ट्रस्ट ने बताया कि हैकर्स ने एक की चुराई है, जिसकी मदद से उन्होंने सर्विस की सिक्योरिटी को बायपास करते हुए कई वर्कस्टेशन का रिमोट एक्सेस हासिल कर लिया है।

साइबर जासूसी से प्रभावित हुई टेलिकम्युनिकेशन कंपनियों की संख्या 9 हुई यह जानकारी ऐसे समय में सामने आई है जब अमेरिकी अधिकारी चीनी साइबर जासूसी के असर से उबर नहीं पाए हैं। सॉल्ट टाइफून नाम के इस साइबर एस्पियोनाज में जासूसों ने कई अमेरिकी टेलिकम्युनिकेशन कंपनियों के नेटवर्क को हैक करके लोगों के कॉल रिकॉर्ड और प्राइवेट कम्युनिकेशन चीन सरकार के अधिकारियों तक पहुंचाया था। शुक्रवार को व्हाइट हाउस के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि इस साइबरहैकिंग से प्रभावित हुई टेलिकम्युनिकेशन कंपनियों की संख्या 9 हो गई है।

डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर फॉर साइबर एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी ऐनी न्यूबर्गर ने बताया कि चीनी हैकिंग कैम्पेन में 9वीं कंपनी को टारगेट बनाए जाने की पुष्टि की थी।
डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर फॉर साइबर एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी ऐनी न्यूबर्गर ने बताया कि चीनी हैकिंग कैम्पेन में 9वीं कंपनी को टारगेट बनाए जाने की पुष्टि की थी।

US में 5 साल जासूसी करते रहे चीनी हैकर्स: अमेरिकी सिक्योरिटी ग्रुप की रिपोर्ट में खुलासा

7 जनवरी 2024 को जारी एक जॉइंट सिक्योरिटी ग्रुप की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन के हैकर्स अमेरिकी इन्फ्रास्ट्रक्चर में पांच साल तक घुसपैठ करते रहे और यहां की एजेंसियों को बहुत बाद में इसकी खबर लग सकी।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन के हैकर्स ग्रुप्स ने अमेरिका के कम्युनिकेशन, एनर्जी, ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम और वेस्ट-वॉटर मैनेजमेंट जैसे अहम सेक्टर्स के बारे में तमाम जानकारियां हासिल कर लीं।

#चीनीहैकर्स #USट्रेजरी #साइबरसुरक्षा #हैकिंग #अंतरराष्ट्रीय