अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद चलाए गए अमेरिकी रेस्क्यू मिशन के दौरान बेहद मार्मिक तस्वीरें सामने आई थीं,

जिनमें अमेरिकी सैनिक छोटे बच्चों को संभल रहे थे और उन्हें कंटीले तारों के ऊपर से पार करा रहे थे। ऐसे ही एक वाकये में एक बच्चा खो गया, जिसे उसके माता-पिता 80 दिनों से ढूंढ़ रहे हैं।

लापता हो गया 2 महीने का बच्चा
अफगानिस्तान में US एम्बैसी में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करने वाले मिर्जा अली अहमद और उनकी बीवी सुराया 19 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट में घुसने की कोशिश कर रहे थे।

उनके साथ उनके 5 बच्चे भी थे, जिसमें से सबसे छोटा बच्चा सोहेल 2 महीने का था। एयरपोर्ट के दरवाजे पर भारी भीड़ थी। इस बीच एक अमेरिकी सैनिक ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें मदद चाहिए।

मिर्जा अली ने अपने बेटे सोहेल की सलामती के लिए उसे अमेरिकी सैनिक को पकड़ा दिया। उन्होंने सोचा कि गेट के उस पार आकर उसे वापस ले लेंगे।

दरवाजा सिर्फ 5 मीटर दूर था और उन्हें उसे पार करने में ज्यादा देर नहीं लगती, लेकिन तभी अंदर से भीड़ का एक जोरदार धक्का आया और गेट पर खड़े सभी लोग पीछे खिसक गए।

फिर उन्हें एयरपोर्ट में दाखिल होने में आधा घंटा लग गया। आखिर जब उन्होंने अंदर जाकर उन्होंने अपने बेटे को ढूंढ़ा, तो वह कहीं नहीं मिला।