भोपाल । मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति जनजाति वोटरों को साधने भाजपा और कांग्रेस दोनों जुट गई है। दोनों राजनीतिक दल बड़े स्तर पर संत रविदास जयंती मना रहे हैं। राज्य स्तर के कार्यक्रम में बरखेड़ा पठानी में बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणाओं की बौछार कर दी। सीएम ने एलान किया कि भोपाल में बन रहे ग्लोबल स्किल पार्क का नाम संत रविदास के नाम पर रखा जाएगा। अनुसूचित जाति बहुल जिलों में संत रविदास  सामुदायिक भवनों का निर्माण होगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोविड पॉजिटिव होने के चलते कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम राजनीति का विषय नहीं है। हमारी श्रद्धा का विषय है। अद्भुत संत रविदास जी सबके हैं। मैं उस कुल को प्रणाम करता हूं, जिसमें रविदास जी ने जन्म लिया है। सीएम ने कहा कि भोपाल में बन रहे ग्लोबल स्किल पार्क का नाम संत रविदास के नाम पर होगा। यहां पर हजारों युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। ताकि उनके रोजगार की राह आसान हो सके। अनुसूचित जाति बहुल जिलों में संत रविदास सामुदायिक भवनों का निर्माण होगा। बता दें भोपाल के गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में विश्व स्तरीय स्किल पार्क का करोड़ों की लागत से निर्माण किया जा रहा है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी सागर में रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं, पीसीसी मुख्यालय समेत कांग्रेस ने भी प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए।

संत रविदास स्वरोजगार योजना शुरू करेंगे

सीएम ने कहा कि आज हम यह फैसला कर रहे हैं कि संत रविदास स्वरोजगार योजना प्रारंभ करेंगे। डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना शुरू करेंगे। अनुसूचित जाति वर्ग की संस्था को स्कूल खोलने के लिए भूमि और आर्थिक सहायता देंगे।

गरीब परिवारों को पक्का मकान

मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति के सभी परिवार, गरीब परिवारों को पक्का मकान मिलेगा। इसकी हम व्यवस्था करेंगे। छोटे मकान जहां अधिक लोग रह रहे हैं, उनके लिए अलग मकान की व्यवस्था के लिए पट्टे की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अनुसूचित जाति के बच्चों की पूरी फीस सरकार भरेगी और निजी कॉलेज की फीस भी भरेंगे। सीएम ने कहा कि विदेशों में इंजीनियर, मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे बच्चों की फीस सरकार भर रही है।

संत रविदास के मंदिरों को जीर्णोद्धार करेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि संत रविदास जी महाराज के बताए रास्ते पर हम चलेंगे। उन्होंने मैहर में बन रहे संत रविदास जी के मंदिर के लिए सरकार की तरफ से हर संभव मदद करने और संत रविदास के मंदिरों का जीर्णोद्धार करने की बात भी कही। कार्यक्रम में संत रविदास जी के अनुयायी शामिल हुए। इसके साथ ही भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, मंत्री मीना सिंह, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव, विधायक कृष्णा गौर और जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी मौजूद थे।