भोपाल । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जनजाति गौरव सप्ताह का ‎मंडला ‎जिले के रामनगर में समापन करेंगे। मुख्यमंत्री समापन कार्यक्रम में भाग लेने सोमवार को मंडला आएंगे। मुख्यमंत्री मंडला शहर के किला परिसर में शहीद शंकरशाह की जन्मस्थली में मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे पुलिस लाइन मैदान में हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे तथा किला परिसर में गोंडवाना साम्राज्य के गौरव राजा शंकरशाह एवं रघुनाथशाह की जन्मस्थली में मूर्ति स्थापना स्थल का भूमिपूजन करेंगे।

इसके बाद वे मंडला से रामनगर पहुंचकर मोतीमहल चौहान मंडला से रामनगर पहुंचकर मोतीमहल परिसर के ध्वज स्थल परिसर में पुष्पांजली अर्पित करेंगे। इसके बाद जनजाति गौरव सप्ताह के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री रामनगर मुख्य कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे। इसी प्रकार एक जिला एक उत्पाद के तहत मंडला जिले से चयनित कोदो कुटकी के उत्पाद तथा प्रोसेसिंग प्रक्रिया का अवलोकन करेंगे। सीएम गोंडी पेंटिंग प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिले के पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। साथ ही प्रस्तावित अनेक निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। भाजपा ने सीएम के स्वागत के लिए व्यापक की तैयारियां: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मंडला व रामनगर आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उनकी अगवानी करेंगे।

रामनगर में आयोजित अमन शहीद भगवान बिरसा मुंडा के जन्मोत्सव पर आयोजित जनजाति गौरव दिवस के समापन कार्यक्रम को भव्य व ऐतिहासिक बनाने के लिए केंद्रीय इस्पात व ग्रामीण विकास मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, प्रदेश के खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहु लाल सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी ने आयोजन स्थल में बेहतर व्यवस्था प्रदान करने तथा जिले के नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में शामिल होने अपील की है।