भोपाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राजधानी के जंबूरी मैदान में जनजातीय गौरव महासम्मेलन में शिरकत करने भोपाल आएंगे। उनके स्वागत के लिए भोपाल में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अपने चार घंटे के भोपाल प्रवास के दौरान पीएम मोदी जहां-जहां जाएंगे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं वहां से जुड़ी तमाम गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।

इसी सिलसिले में उन्होंने रविवार को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने लोकार्पण कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियां देखीं। इस अवसर पर मंत्री भूपेंद्र सिंह, पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया, आयुक्त जनसंपर्क डा सुदाम खाड़े और संचालक जनसंपर्क आशुतोष प्रताप सिंह भी उपस्थित थे। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान जंबूरी मैदान पहुंचे और कार्यक्रम स्थल पर तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कुछ जरूरी निर्देश भी दिए। इससे पहले मुख्यमंत्री बरकतउल्ला विश्वविद्यालय परिसर भी गए और नवनिर्मित हेलीपैड का निरीक्षण किया। यहां पर उन्?होंने होशंगाबाद रोड के नजदीक आवासीय क्षेत्र की आवश्यक साज सज्जा के भी निर्देश दिए। प्रधानमंत्री श्री मोदी इस मार्ग से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जाएंगे। मुख्यमंत्री के अवलोकन के समय वरिष्ठ अधिकारियों सहित मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग उपस्थित थे।

 

मोदी का तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया जा रहा है। आंतरिक सुरक्षा के पहले घेरे में एसपीजी कमांडो, दूसरी-तीसरी सुरक्षा में एमपी एटीएस के कमांडो, केंद्रीय खुफिया एजेंसी के साथ और सेंट्रल पैरामेलेट्री फोर्स के जवान शामिल रहेंगे। हॉक फोर्स के कमांडो भी पुलिस को मिले हैं। केंद्रीय खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। एसपीजी ही सभी सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप देगी।

इनके अलावा 2 आईजी, 5 डीआईजी, 20 एसपी, 35 एडिशनल एसपी, करीब 80 डीएसपी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। मोदी के आगमन को देखते हुए पूर्व से ही शहर भर के आयोजनों को रद्द करने के साथ ही राजनीतिक गतिविधियों को रोक दिया गया है। इसके लिए प्रशासन की ओर से लगातार मौका मुआयना किया जा रहा है।