भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुरैना जिले के ग्राम सागोरिया का पुरा में प्रधानमंत्री आवास योजना में बनाएँ गए आवास का अवलोकन किया। हितग्राही बनवारी लाल गिरी ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्हें आवास निर्माण के लिये 1 लाख 50 हजार रूपये मिले थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हितग्राही और उनके परिजन से यह जाना कि योजना का लाभ लेने में किसी को पैसे तो नहीं देना पड़े। हितग्राही ने कहा कि- “आप जैसे मुख्यमंत्री होते हुए किसी की मजाल है जो पैसा मांग लें।” मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हितग्राही को आवास के लिये बधाई दी। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाह भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्थानीय ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याएँ जानी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सागोरिया का पुरा में ग्रामीणों को आसानी से खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए गाँव में खाद्यान्न दुकान खोली जाएगी। यह दुकान स्थानीय महिला स्व-सहायता समूह संचालित करेगा। दुकान खुल जाने से लोगों को 8 कि.मी. की दूरी तय नहीं करना पड़ेगी।
– “लाड़ली लक्ष्मियों से किया संवाद
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में उपस्थित लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बेटियों से संवाद भी किया। मुख्यमंत्री ने पूछा कि आप क्या बनना चाहती हो। बेटियों ने कहा कि हम आईएएस, आईपीएस बनना चाहते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेहनत और मन लगाकर पढ़ाई करोगे तो सफलता अवश्य मिलेगी। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बच्चियों को मिष्ठान वितरण कर कु. स्तुति शर्मा को 12 हजार रूपये, उन्नति शर्मा और रितू धाकड़ को 6-6 हजार रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामीणों की मांग पर सागोरिया का पुरा में पुलिया निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कलेक्टर को पुलिया निर्माण का स्टीमेट शीघ्र बनाने के निर्देश दिये।
– मुख्यमंत्री ने संतोषी लाल धाकड़ के घर किया भोजन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश के उद्यानिकी एवं प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह सहित जन-प्रतिनिधियों ने पूर्व सरपंच संतोषी लाल धाकड़ के घर दोपहर का भोजन किया।