भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को सितम्बर 2022 तक बढ़ाने के लिए आभार माना है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि गरीब कल्याण एवं कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए संकल्पित प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कोरोना संकट काल में देश के एक-एक नागरिक की न केवल चिंता की, बल्कि उनका सहारा भी बने।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का यह निर्णय देश के करोड़ों परिवारों के लिए वरदान साबित होगा। इस योजना को छह महीने और बढ़ाकर जारी रखने से देश के 80 करोड़ से अधिक लोग पहले की तरह इसका लाभ उठा सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 5 किलो राशन प्रति व्यक्ति प्रति माह नि:शुल्क दिया जाता है। पूर्व में यह योजना अप्रैल 2022 तक के लिए थी।