नरसिंहपुर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि श्योपुर और शिवपुरी जिलों में कूनो और पार्वती नदी में आई बाढ़ में फँसे लोगों को एयरलिफ्ट कराने के लिए वायु सेना से तत्काल चर्चा कर व्यवस्था की जाए। अगले 48 घंटे में ग्वालियर, चंबल संभाग में बारिश की संभावना को देखते हुए ग्रामीणों को गाँवों से तत्काल निकलने के लिए कहा जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में प्रदेश में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जानकारी दी गई कि कूनो और पार्वती नदी में आई बाढ़ से श्योपुर और शिवपुरी जिले के गाँव प्रभावित हुए हैं। राहत और बचाव कार्य के लिए जिला प्रशासन, एस.डी.आर.एफ. कार्यरत है। एन.डी.आर.एफ. की टीम भी बाढ़ क्षेत्रों में पहुँच रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के अन्य भागों में हो रही वर्षा और बांधों की स्थिति की जानकारी ली।