भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में एक्सेलवेंचर एजुकेशनल हेल्थ एंड वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ मौलश्री और सप्तपर्णी के पौधे लगाए।

मुख्यमंत्री ने एक्सेलवेंचर सोसायटी की गतिविधियों की जानकारी भी प्राप्त की। संस्था के डॉ. श्रीकांत गंगवार ने बताया कि वे विवाह समारोह, जन्म-दिन और अन्य अवसरों पर पौधे उपहार में देते हैं।

संस्था ने बीज बैंक भी शुरू किया है। पर्यावरण के क्षेत्र में अनुसंधान की गतिविधियों से भी संस्था जुड़ी रहती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संस्था के प्रयासों की सराहना की।

 

पौधों का महत्व

मौलश्री को संस्कृत में केसव, हिन्दी में मोलसरी या बकूल भी कहा जाता है। यह एक औषधीय महत्व का वृक्ष है, जिसका सदियों से आयुर्वेद में उपयोग होता आ रहा है।

सप्तपर्णी का पौधा एक सदाबहार औषधीय वृक्ष है, जिसका आयुर्वेद में बहुत महत्व है। इस पौधे का उपयोग विभिन्न औषधियों के निर्माण में किया जाता है।