भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट पार्क में करंज का पौधा रोपा। आयुर्वेदिक चिकित्सा में महत्वपूर्ण माने गए करंज के पौधे का इस्तेमाल धार्मिक कार्यों में भी किया जाता है। यह कुष्ठ रोग के उपचार, घाव को जल्दी ठीक करने, शरीर की सूजन दूर करने और कफ एवं वात का शमन करने में भी उपयोग में लिया जाता है।

इसके पौधे की छाल को घिसकर लेप तैयार कर कुष्ठ एवं घाव के स्थान पर लगाने से लाभ होता है। इसका तेल कृमिनाशक होता है। पौधे की लकड़ी दातून के रूप में भी उपयोग में लाई जाती है। इसकी प्रजातियों में करंज, कट करंज और चिरबिल्व शामिल हैं।