भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तराखंड प्रवास के दौरान कनखल हरिद्वार स्थित हरिहर आश्रम में देवदार का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री चौहान ने जूना-पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद महाराज के साथ पौध-रोपण किया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान अपने संकल्प के क्रम में प्रतिदिन पौध-रोपण कर रहे हैं। भोपाल में रहने के अतिरिक्त, अन्य क्षेत्रों में प्रवास के दौरान भी उनके द्वारा प्रतिदिन पौध-रोपण किया जाता है। देवदार पर्वत क्षेत्रों में होने वाला ऊँचा, सुंदर, सदा हरित वृक्ष है। इसका तना सीधा, स्थूल तथा शाखाएँ फैली हुई होती हैं। देवदार अपने औषधीय गुणों के कारण जाना जाता है।