मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वरिष्ठ पत्रकार श्री गोविंद तोमर के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री तोमर ने विभिन्न समाचार संस्थानों में महत्वपूर्ण सेवाएँ दी। उन्होंने मृत्यु के बाद देह-दान के संकल्प के साथ एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से श्री तोमर की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजन को यह शोक सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।