भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के अंतिम संस्कार में सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संत हिरदाराम मुक्तिधाम में शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की पार्थिव देह पर पुष्प-चक्र अर्पित किया। अंतिम संस्कार संपूर्ण सैनिक सम्मान के साथ किया गया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने परिवार के सदस्यों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की तथा उन्हें ढांढ़स बंधाया। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, विधायक एवं पूर्व प्रोटेम स्पीकर श्री रामेश्वर शर्मा, विधायक पी.सी. शर्मा, वायु सेना, जल सेना और थल सेना के अधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी सहित परिवारजन और परिचित उपस्थित थे।