भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज श्यामला हिल्स स्थित ड्राइव इन सिनेमा घर में “द कश्मीर फाइल्स” हिंदी फीचर फिल्म देखी। उनके साथ धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान भी फिल्म देखने पहुँची।
राज्य मंत्रि-परिषद के अनेक सदस्यों और अन्य जन-प्रतिनिधियों तथा नागरिकों ने भी फिल्म देखी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने फिल्म प्रदर्शन के अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा में कहा यह देश की एक बड़ी समस्या पर केंद्रित अद्भुत फिल्म है, जिसे होनहार निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने निर्देशित किया है। यह फिल्म अनेक ज्वलंत प्रश्न खड़े करती है।