रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें नमन किया है।

मातृभूमि के लिए शहीद भगत सिंह के बलिदान को याद करते हुए श्री बघेल ने कहा है कि बहुत कम उम्र में भगत सिंह ने अपने देशप्रेम, साहस और बलिदान से भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के स्वर्णिम इतिहास में अपनी अमिट छाप अंकित कर दी।

उनका शौर्य आज भी युवाओं को प्रेरित करता है। मुझे पूरा विश्वास है कि उनके सपनों का भारत बनाने के लिए युवा पीढ़ी पूरी जिम्मेदारी से काम करेगी।