भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनजाति गौरव समारोह के समापन कार्यक्रम में मांदर की थाप पर थिरके। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनजातीय नृत्य कलाकारों के साथ मांदर की थाप पर संगीत का आनंद लिया।

उन्होंने ध्वज स्थल परिसर से कार्यक्रम स्थल तक जनजातीय नृत्य कलाकारों की अगुवाई में जनजातीय संगीत कला एवं गीतों का प्रदर्शन भी देखा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम के पश्चात जनजातीय नृत्य कलाकारों का उत्साह बढ़ाने के लिए उनसे मुलाकात की और उनके साथ फोटो भी खींचवाया।