सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क– इंटीग्रेटेड ट्रेड- न्यूज़ पीथमपुर इंदौर :  तीन दिन पूर्व ग्राम कालीे बिल्लौद के पूर्व सरपंच स्व. लखन सिंह पटेल के छोटे भाई पवन सिंह पटेल के द्वारा मुक्तिधाम पर तीसरे नंबर के भाई अर्जुन सिंह पटेल के निधन होने के बाद समाजजन और ग्रामीणों के द्वारा भाई की स्मृति में पौधे लगाए गए। इस दौरान गोविंद सिंह दरबार, नरेंद्र सिंह सोलंकी, तूफान पटेल आदि मौजूद थे।