सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: गवर्नर मध्य प्रदेश मंगुभाई पटेल ने छिंदवाड़ा स्थित राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में भाग लिया।
इस समारोह में विभिन्न शैक्षणिक सत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को उपाधियाँ और पदक प्रदान किए गए।
इस अवसर पर छिंदवाड़ा के लोकप्रिय सांसद विवेक कुमार साहू, विश्वविद्यालय की कुलगुरु लीला भलावी, जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, कुलसचिव युवराज पाटिल, विश्वविद्यालय के प्राध्यापकगण, विद्यार्थी एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
समारोह का आयोजन शैक्षणिक उत्कृष्टता को मान्यता देने और विद्यार्थियों को उनके प्रयासों के लिए सम्मानित करने के उद्देश्य से किया गया था। गवर्नर ने विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।