सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ रिलीज के बाद से ही दर्शकों के दिलों पर छाई हुई है। इस फिल्म को न सिर्फ समीक्षकों की तारीफें मिली हैं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। रिलीज के तीन हफ्ते पूरे हो चुके हैं, लेकिन ‘छावा’ की कमाई का सिलसिला अब भी जारी है। फिल्म के 22वें दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आए हैं और एक बार फिर यह फिल्म शानदार कमाई करने में सफल रही है।
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट-सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘छावा’ ने रिलीज के 22वें दिन 8.75 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया। हिंदी वर्जन में फिल्म ने 6.25 करोड़ रुपये, जबकि तेलुगु वर्जन में 2.5 करोड़ रुपये कमाए। इसी के साथ, ‘छावा’ की कुल कमाई 22 दिनों में 492.03 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। तीसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन चौथे हफ्ते की शुरुआत के साथ ही फिर से ग्रोथ दर्ज की गई है। वही फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करे तो फिल्म अब तक 682.35 करोड़ रुपये की कमाई ली है, जिससे यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाने वाली भारतीय फिल्मों में शामिल हो गई है।
‘छावा’ बनी 2025 की सबसे बड़ी हिट, ‘सिकंदर’ दे सकती है टक्कर-विक्की कौशल की ‘छावा’ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है। फिल्म के जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा है कि सलमान खान की ‘सिकंदर’ ही इसे कड़ी टक्कर दे सकती है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र, छत्रपति संभाजी महाराज का दमदार किरदार निभाया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, विनीत कुमार, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी जैसे शानदार कलाकार भी नजर आए हैं।
‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ को मिली तारीफ, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉपरीमा कागती के निर्देशन में बनी ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ एक शानदार फिल्म है, जो स्टार पावर से परे कहानी और दमदार अभिनय के दम पर दिल जीतती है। असल जिंदगी की घटनाओं से प्रेरित इस फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में जबरदस्त सराहना बटोरी, लेकिन भारतीय दर्शकों ने सिनेमाघरों में इसे देखने में खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। 28 फरवरी को रिलीज हुई यह फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कमजोर साबित हुई और अब इसके कलेक्शन की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है।
#छावा #बॉक्सऑफिस #मराठीसिनेमा #फिल्मीखबरें #ChhavaMovie