सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल:   छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को नई दिल्ली में नीति आयोग द्वारा आयोजित “विकसित राज्य फॉर विकसित भारत @2047” विषयक बैठक में भाग लेने के लिए रवाना होने से पूर्व अपने संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने में छत्तीसगढ़ अहम भूमिका निभाएगा।

मुख्यमंत्री साय ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार का उद्देश्य छत्तीसगढ़ को सामाजिक, आर्थिक और अधोसंरचना के हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाना है। उन्होंने कहा कि राज्य में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, आदिवासी विकास और रोजगार को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि महिला सशक्तिकरण और युवाओं के कौशल विकास के लिए कई योजनाएं चल रही हैं।

उन्होंने बताया कि नीति आयोग की बैठक में राज्य की विकास योजनाओं और भविष्य की रणनीतियों को साझा किया जाएगा। इसके तहत प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ को 2047 तक विकसित राज्य बनाने की दिशा में ठोस कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

मुख्यमंत्री साय ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में निवेश और औद्योगिक विकास को गति दी जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे इस विकास यात्रा में सहभागी बनें।

नीति आयोग की इस बैठक में अन्य एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे।

#विष्णुदेव_साय #छत्तीसगढ़_विकास #विकसित_भारत2047 #नीति_आयोग_बैठक #प्रधानमंत्री_नरेंद्र_मोदी #मुख्यमंत्री_छत्तीसगढ़ #एनडीए_मुख्यमंत्री