सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने मंगलवार को महाराष्ट्र कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली। मंत्री बनने के बाद उन्होंने कहा, “कहते हैं न — अंत भला तो सब भला। मैंने अब तक हर जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाई है और आगे भी जो जिम्मेदारी मिलेगी, उसे निभाऊंगा।”
महाराष्ट्र में पिछले साल नवंबर में महायुति गठबंधन की सरकार बनने के बाद भुजबल को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया था, जिससे वे नाराज थे। वे 77 वर्ष के हैं और नासिक जिले के येवला से विधायक हैं। भुजबल ने कहा था कि मंत्री पद नहीं मिलने पर वे “खिलौना” महसूस कर रहे थे।
अब उन्होंने NCP के दिग्गज नेता धनंजय मुंडे की जगह ली है, जिन्होंने मार्च में स्वास्थ्य कारणों से खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। इसी विभाग का मंत्रालय भुजबल को सौंपा जा सकता है, क्योंकि उन्होंने इससे पहले भी दो बार इस मंत्रालय का सफलतापूर्वक संचालन किया है।
भुजबल का राजनीतिक करियर कई दशकों पुराना है और वे राज्य के OBC समुदाय के बड़े नेता माने जाते हैं। वे पहले भी उपमुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं।
पिछले साल दिसंबर में मंत्री पद नहीं मिलने पर उन्होंने आरोप लगाया था कि मराठा आरक्षण का विरोध करने के कारण उन्हें कैबिनेट से बाहर रखा गया। उन्होंने यह भी कहा था कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उनके मंत्री बनने के पक्ष में थे, लेकिन NCP अध्यक्ष अजित पवार ने इसे टाला।
15 दिसंबर को नागपुर में हुए मंत्रिमंडल विस्तार में कुल 42 मंत्रियों ने शपथ ली थी, जिसमें एक सीट खाली छोड़ी गई थी। अब भुजबल ने वह खाली सीट भर दी है।
#छगन_भुजबल #महाराष्ट्र_मंत्री #एनसीपी #महाराष्ट्र_राजनीति #मंत्री_शपथ #राजनीतिक_समाचार #NCP