सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारत ने चेस ओलिंपियाड 2023 के 8वें राउंड में ईरान को 3.5-0.5 से हराकर अपने विजयी अभियान को जारी रखा। इस जीत के साथ भारतीय टीम 16 मैच पॉइंट्स के साथ टॉप पर बनी हुई है। वहीं, विमेंस कैटेगरी में भारतीय महिला टीम 14 मैच पॉइंट्स के साथ शीर्ष पर है, हालांकि 8वें राउंड में पोलैंड के खिलाफ महिला टीम को 1.5-2.5 से हार का सामना करना पड़ा।

ओपन कैटेगरी में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन:

  • अर्जुन एरिगैसी और डी गुकेश ने काले मोहरों से जीत दर्ज की।
  • विदित संतोष गुजराती ने सफेद मोहरों से ईरानी खिलाड़ी इदानी पौया को हराया।
  • आर. प्रगनानंदा का मैच ड्रॉ रहा।

विमेंस कैटेगरी:

  • पोलैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम को 1.5-2.5 से हार मिली।
  • वैशाली और हरिका ने अपने मैच हारे, जबकि दिव्या देशमुख ने जीत दर्ज की और वंतिका अग्रवाल का मैच ड्रॉ रहा।

टूर्नामेंट की जानकारी:
यह ओलिंपियाड 11 सितंबर से शुरू हुआ था और 22 सितंबर तक चलेगा। इसमें 195 देश ओपन और 181 देश विमेंस कैटेगरी में हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट में कुल 1,884 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। चेस ओलिंपियाड का आयोजन हर दो साल में FIDE द्वारा किया जाता है, और 1924 में पहली बार यह टूर्नामेंट खेला गया था।

भारत इस टूर्नामेंट में पहले भी ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है और इस बार मजबूत प्रदर्शन के साथ शीर्ष स्थान पर बना हुआ है।