आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन कोच्चि में आयोजित होनी है. मिनी ऑक्शन के लिए कुल 405 खिलाड़ियों को फाइनल लिस्ट में जगह मिली है. 4 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पास मिनी ऑक्शन के लिए कुल 20 करोड़ 45 लाख रुपए शेष हैं. उन्होंने इस साल कुल 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. उनके पास इस साल चैंपियन खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो नहीं होंगे. सीएसके इस साल इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम करेन को खरीदना चाहेगी.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम करेन सीएसके के लिए ड्वेन ब्रावो का बेहतर रिप्लेसमेंट हो सकते हैं. वह अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टी20 विश्व कप में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे थे. सैम की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. बता दें कि सैम करेन सीएसके के लिए पहले भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. सैम एक फिनिशर का रोल निभाते हैं और वह डेथ ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं. उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए सीएसके ड्वेन ब्रावो की जगह को भरने के लिए उन्हें जरूर टीम में शामिल करना चाहेगी. वह 2021 में सीएसके के लिए खेले थे.