सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 46 मैच खत्म हो चुके हैं। रविवार को 2 मैच खेले गए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले मैच में गुजरात टाइटंस को हराया। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया। इन नतीजों के बाद चेन्नई ने 3 स्थान की छलांग लगाई और टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गई। हैदराबाद चौथे, गुजरात 7वें और बेंगलुरु 10वें नंबर पर हैं।

पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन…

बेंगलुरु ने बढ़ाईं गुजरात की मुश्किलें

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 200 रन बनाए। बेंगलुरु ने 16 ओवर में एक ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

RCB को 10 मैचों में तीसरी जीत मिली, टीम ने शुरुआती 8 में से 7 मैच गंवाए थे। जिस कारण अब 6 पॉइंट्स लेकर भी टीम 10वें नंबर पर ही है, क्योंकि टीम का रन रेट 6-6 पॉइंट्स वाली मुंबई और पंजाब से भी खराब है।

गुजरात को 10 मैचों में छठी हार मिली, टीम 4 जीत से 8 पॉइंट्स लेकर 7वें नंबर पर ही है। उन्हें अब क्वालिफाई करने के लिए आखिरी चारों मैच जीतने ही होंगे।

चेन्नई ने बनाई टॉप-3 में जगह

चेन्नई सुपर किंग्स ने चेपॉक में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 212 रन बनाए। हैदराबाद की टीम 18.5 ओवर में 134 रन ही बना सकी।

चेन्नई के अब 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार से 10 पॉइंट्स हो गए। टीम छठे से तीसरे नंबर पर पहुंची और प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत कर ली।

हैदराबाद के भी 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार से 10 ही पॉइंट्स हैं लेकिन खराब रन रेट के कारण टीम चौथे नंबर पर पहुंच गई।

आज कोलकाता के पास 12 पॉइंट्स कमाने का मौका

17वें सीजन में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना कोलाकाता नाइट राइडर्स से होगा। कोलकाता 8 मैचों में 5 जीत और 3 हार से 10 पॉइंट्स लेकर दूसरे नंबर पर है। दिल्ली को हराकर टीम 12 पॉइंट्स के साथ दूसरी पोजिशन पर अपनी स्थिति मजबूत कर लेगी। हारने पर टीम तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। दिल्ली के पास 5 स्थान की छलांग लगाने का मौका

दिल्ली कैपिटल्स के 10 मैचों में 5 जीत और 5 हार से 10 पॉइंट्स हैं। 10 पॉइंट्स रखने वाली 5 टीमों में टीम का रन रेट सबसे खराब है, इसलिए टीम छठे नंबर पर है। लेकिन कोलकाता को हराकर टीम 12 पॉइंट्स के साथ 5 स्थान उछलकर दूसरे नंबर पर पहुंच सकती है। हारने पर टीम छठे नंबर पर ही रहेगी।