सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: चीन के विदेश मंत्रालय ने दावा किया है कि पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर गलवान घाटी समेत चार इलाकों से दोनों देशों की सेनाएं पीछे हटा दी गई हैं। हालांकि, देपसांग और डेमचोक के मुद्दे पर अब भी कोई समाधान नहीं निकला है।

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने बताया कि बॉर्डर पर हालात फिलहाल स्थिर और नियंत्रण में हैं। यह बयान NSA अजीत डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग यी की रूस में हुई मुलाकात के बाद आया है। इस बैठक में सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने के महत्व पर चर्चा हुई।

गुरुवार को भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी कहा था कि पूर्वी लद्दाख में चल रहे गतिरोध के 75% मामले सुलझा लिए गए हैं, लेकिन देपसांग और डेमचोक पर कोई प्रगति नहीं हुई है।

भारत और चीन के बीच 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद से सीमा पर तनाव बना हुआ है। दोनों देशों की सेनाओं ने अब तक कई इलाकों से पीछे हटने के बावजूद, देपसांग और डेमचोक का मुद्दा अटका हुआ है।