उज्जैन शहर में आए दिन हो रही ठगी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को दिन-दहाड़े बदमाशों ने बाजार में सब्जी लेने गई वृद्धा को अपना निशाना बनाया और दो तोले की सोने की चूड़ी ले उड़े। फ्रीगंज सब्जी मंडी में दो ठगों ने सोने की चूड़ी खरीदने के बहाने से वृद्धा को बातों में उलझाकर वारदात को अंजाम दिया। मामले में पुलिस सीसीटीवी के आधार पर पूछताछ कर रही है।
वेद नगर मंगलम अपार्टमेंट में रहने वाली 70 वर्षीय महिला दमयंती पति रमेशचंद्र दुबे से फ्रीगंज की सब्जी मार्केट के पास दो युवकों ने बहला-फुसलाकर हाथ के 2 तोला सोने के चूड़ी उतरा ली और भाग निकले। महिला ने बताया कि घटना सोमवार लगभग 1:30 बजे की है वह अपने घर वेद नगर से मैजिक में बैठकर फ्रीगंज सब्जी खरीदने आई थी तभी सब्जी मार्केट के पास ही फूल माला बेचने वालों की गली में दो युवक आए और गुजरात जाने का किराया मांगने लगे। युवकों ने महिला को रुमाल में बंधे हुए रुपयों की गड्डी भी दिखाई और बातों में उलझा कर उनके 2 तोला सोने की चूड़ियां उतरा ली।
दोनों बदमाश कुछ ही देर में आने का बोल कर वहां से निकल गए। महिला जब तक कुछ समझ पाती उसके पहले बदमाश अपना काम बता चुके थे।ठगाई महिला ने माधव नगर थाना पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक कर बदमाशों की तलाश में जुटी है।