भारत में सेडान और हैचबैक कार की जगह SUV का क्रेज बढ़ रहा है। जुलाई से सितंबर महीने में SUV सेगमेंट की कारें हैचबैक और सेडान के मुकाबले लोगों ने ज्यादा खरीदी हैं।सियाम के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर 2021 में 87,720 SUV की बिक्री हुई थी। जबकि इस दौरान मात्र 64235 सेडान और हैचबैक कारों की बिक्री हुई। वहीं 2021-22 की दूसरी तिमाही में भी यह ट्रेंड बरकार रहा और 367457 SUV की बिक्री हुई, जबकि 343939 यूनिट्स पैसेंजर कारें बिकीं।

SUV पॉपुलर होने की वजह कीमत कम होना
इस ट्रेंड के पीछे वजह की करें तो इसकी पहली वजह SUV के गिरते दाम को माना जा रहा है। आज के समय में निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसी सबकॉम्पैक्ट SUV की कीमतें 6 लाख रुपए से शुरू हो जाती हैं और 10 लाख रुपए तक जाती हैं। वहीं इसी दाम में हैचबैक कारें भी आ रही हैं, इसलिए लोग पहली प्राथमिकता SUV को दे रहे हैं।