आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : चंडीगढ़ में आज सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) कि पंजाब टीम पंजाब दे शेर का एग्जीबिशन मैच आज चंडीगढ़ के सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम में शाम 6:00 बजे से खेला जाएगा। किसके कप्तान सोनू सूद है।

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) की पंजाब टीम पंजाब दे शेर का एग्जीबिशन मैच आज चंडीगढ़ के सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम में शाम 6:00 बजे से खेला जाएगा। कप्तान सोनू सूद की टीम में गुरप्रीत घुग्गी, बीनू ढिल्लों, आपारशक्ति खुराना, एमी विर्क, नवराज हंस, जस्सी गिल, बब्बल राय, गैवी चहल, देव खरोड़, निंजा, राहुल जेटली, सुयश राय, अनुज खुराना, दक्ष अजीत सिंह, मयूर मेहता और विक्रमजीत सिंह हिस्सा हैं।

पंजाब दे शेर का सामना एजुकेटर्स एकादश से होगा। इसमें चंडीगढ़ और पंजाब के अग्रणी शैक्षणिक संस्थाओं के खिलाड़ी होंगे। इसमें पंजाब यूनिवर्सिटी, आर्यन ग्रुप, एसडी कॉलेज, रायत और बाहरा यूनिवर्सिटी, थापर यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, DAV कॉलेज, देश भगत यूनिवर्सिटी, IIT रोपड़ सहित कई अन्य संस्थाओं के खिलाड़ी इस टीम में शामिल हैं।

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग सीजन 10 की तैयारी

यह मैच सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग सीजन 10 की तैयारी के लिए किया जा रहा है। CCL सीजन-10, 23 फरवरी 2024 से शुरू होने वाला है। इसमें 8 टीम हिस्सा ले रही हैं। इसमें तेलुगू वॉरियर्स के कप्तान अखिल अक्कीनेनी, कर्नाटक बुलडोजर के कप्तान प्रदीप, केरल की टीम के कप्तान कुंचाको बोबन, पंजाब टीम के कप्तान सोनू सूद, भोजपुरी टीम के कप्तान मनोज तिवारी, बंगाल टीम के कप्तान जीस्सू, चेन्नई टीम के कप्तान आर्य और मुंबई हीरो की टीम के कप्तान रितेश देशमुख हैं।