आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : चंडीगढ़ में आज होने जा रहे भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर पूरा जोश है। क्रिकेट समर्थक अलग-अलग तरह की तैयारी कर रहे हैं। कहीं पर बड़ी स्क्रीन लगाई जा रही है, तो क्लब में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान विशेष छूट और अलग-अलग तरह के पकवान बनाए जा रहे हैं।

ढाबे के बाहर लगे बड़ी स्क्रीन

सेक्टर 7 के ढाबे के बाहर एक बड़ी स्क्रीन लगाकर मैच को दिखाया जाएगा। इसके लिए ढाबे पर तिरंगे के रंग में मॉकटेल, पुलाव व पनीर की अलग-अलग डिश बनाई गई हैं। यहां तक की क्रिकेट का रंग भरने के लिए स्टाफ को क्रिकेटर टीम की ड्रेस पहनाई गई है।

विराट कोहली से मिलना सपना

पंचकूला निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर कार्तिक शर्मा विराट कोहली के हमशक्ल हैं। उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर उन्हें विराट कोहली के नाम से लोग काफी पसंद करते हैं। उनका सपना इस विश्व कप के दौरान विराट कोहली से मिलने का है।