आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : चंडीगढ़ में 4 नवंबर को होने वाले बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह के लाइव शो पर सस्पेंस बना हुआ है। इस मामले में चंडीगढ़ का DC ऑफिस और संबंधित इलाके के SHO अलग-अलग दावा कर रहे हैं।
DC विनय प्रताप के ऑफिस की ओर से कहा जा रहा है कि शो के आयोजकों की तरफ से लगाई गई एप्लीकेशन पर काम चल रहा है। अभी तक न तो कोई फाइनल फैसला हुआ है और न ही शो को मंजूरी दी गई है। दूसरी ओर चंडीगढ़ पुलिस के सेक्टर-34 थाने के SHO बलदेव सिंह का दावा है कि शो के आयोजकों को परमिशन मिल चुकी है।
दरअसल पिछले दिनों चंडीगढ़ पुलिस ने शो में आने वाले लोगों की गाड़ियों की पार्किंग को लेकर आपत्ति जताई थी। पुलिस ने पार्किंग की व्यवस्था न होने का हवाला देते हुए NOC देने से मना कर दिया था। उसके बाद मामला DC विनय प्रताप के ऑफिस पहुंचा। निर्वाचन आयोग की बैठक के कारण DC मंगलवार दोपहर तक इस मुद्दे पर फाइनल फैसला नहीं ले पाए। हालांकि कहा जा रहा है कि वह जल्दी ही इस मामले में जरूरी आदेश जारी कर देंगे।
प्रशासन को जमा करवाई कंप्लायंस रिपोर्ट
इस बीच शो के आयोजक तरुण चौधरी की तरफ से दावा किया गया कि चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से पार्किंग को लेकर जो ऑब्जेक्शन लगाए गए थे, उससे जुड़ी कंप्लायंस रिपोर्ट उन्होंने प्रशासन को दे दी है। उनके पास पार्किंग की पूरी व्यवस्था है। उन्होंने अगल-अलग के कई ग्राउंड बुक करवा लिए हैं और वहां साफ-सफाई कर पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। तरुण चौधरी ने कहा कि वह रूटीन में शो से जुड़ी तैयारियां कर रहे हैं।
बिक चुकी 10 हजार टिकटें
अरिजित सिंह का यह शो सेक्टर 34 के ग्राउंड में कराया जा रहा है। इसके लिए टेंट लगाने और स्टेज बनाने का काम जोर-शोर से चल रहा है। इस शो के अभी तक करीब 10 हजार टिकट बेचने का दावा भी किया जा रहा है।
शो के आयोजकों ने टिकटों के अलग-अलग रेट तय किए हैं। इसमें सबसे कम रेट वाली टिकट 1800 रुपए की है, जो स्टूडेंट्स के लिए है। सबसे महंगी टिकट 2 लाख रुपए की है जिसमें लोगों को कुर्सी के साथ खाने-पीने के लिए टेबल भी उपलब्ध कराया जाएगा।
इससे पहले चंडीगढ़ में ही 27 मई को भी अरिजीत सिंह का एक लाइव शो रखा गया था मगर खराब मौसम के कारण उसे रद्द करना पड़ा था।